मोमिन अंसार सभा झारखण्ड़,अब्दुल क़य्यूम अंसारी की जयंती पर निबंध व ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन करेगी

ताज़ा खबर भारत शिक्षा समाज

आजादनगर,झारखंड।इण्डो नेपाल पोस्ट

आजाद नगर के एक हॉल में मोमिन अंसार सभा झारखंड का प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया ,जिसमें हर साल की तरह इस साल भी जनाब अब्दुल कयूम अंसारी साहब की यौमे पैदाइश पर निबंध, बच्चों के लिए क्रिएटिविटी और ड्राइंग कंपटीशन ऑनलाइन रखा गया है, मोमिन अंसार सभा झारखंड हर साल यह प्रोग्राम करती है और इसके जरिए से तालीमी बेदारी सोशल एक्टिविटी और अवामी बेदारी पर काम करती है।

मोमिन अंसार सभा झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष खालिद इक़बाल ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का बौद्धिक और सामजिक विकास होता है।फाइनल रिजल्ट  की घोषणा 1 जुलाई को होगी।  आप व्हाट्सएप के जरिए अपने एक्टिविटी को हमें 24 जून से पहले भेज दीजिए ।7250635222 व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं, पांच अलग-अलग रियासतों के मौतअबर शख्सियत जजों के जरिया फाइनल रिजल्ट दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि निम्न लिखित प्रोग्राम ऑनलाइन आयोजित किये हैं

मुसलमानों में सरकारी नौकरी में कमी के नुकसानात (120-250 शब्दों में)

मुसलमान अपनी सियासी की आदत में पीछे क्यों (120-250शब्दो में)

करुणा काल में आपने और आपकी तंजीम ने क्या रोल अदा किया

बच्चों में छुपी हुई क्रिएटिविटी ( सिंगिंग और डांसिंग छोड़कर, वीडियो बनाकर (age.3-6,7-12,13-16 )

कोविड-19 जागरूकता ड्राइंग कंपटीशन ( Age.3-6,7-12,13-16),


प्रेस कॉन्फ्रेंस में खालिद इक़बाल प्रदेश अध्यक्ष. अंसार हुसैन, तारीकआलम, इरफान अहमद, अहमद रजा अंसारी मौजूद थे।

Loading