बलरामपुर:अल्लामा इक़बाल डे पर कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन

ताज़ा खबर

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,12 नवंबर। इण्डो नेपाल पोस्ट

स्टैंडर्ड एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी  द्वारा 9 नवंबर उर्दू दिवस एवं विश्व विख्यात  शायर अल्लामा इकबाल के जन्मदिवस के मौके कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन बलरामपुर के प्रताप मैरिज हाल में किया गया।कवियों और शायरों ने अपनी अपनी रचनाओ से श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

पिंहा जो तबस्सुम में है गम देख रहे हैं
तुम देख ना पाओगे जो हम देख रहे हैं
(डॉ अफरोज तालिब)

हजारों खूबियां तो उनमें हैं मगर जाहिद
कभी भी दिल में वो पासे वफा नहीं रखते
(ज़ाहिद आज़ाद झण्डानगरी ,नेपाल)

गुलाबो संदल अबीरो अंबर कली कली की पलक पे होते
ज़मीर अपना जो बेच देते तो आज हम भी फलक पे होते
(जमाल क़ुद्दूसी इटवई)

पड़ा जो वक़्त तो हिन्दुस्तान तेरे लिए
गला कटाएँगे हम भी ज़ुबान देते हैं
(क़ासिम गोण्डवी)

संस्था के संरक्षक इरफान पठान एवं अध्यक्ष रेहान अशरफ उत्साही एंव उनके सहयोगी रविंद्र गुप्ता कमलापुरी,सादाब खान यूनिक टेलर्स, मोहम्मद इकबाल फहीम,पुनीत कश्यप आदि के अथक प्रयासों से संपन्न हुए इस मुशायरे की सरपरस्ती डॉक्टर तारिक़ अफजल सिद्दीकी ने सदारत पड़ोसी देश नेपाल से आए मेहमान शायर ज़ाहिद आजाद झंडानगरी एवं निज़ामत सुप्रसिद्ध शायर एंव कवि डॉ अफरोज तालिब ने की ।मुख्य अतिथि के रूप में एसएससी ग्रुप के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू एंव बलरामपुर के सदर विधायक पलटू राम रहे।गेस्ट ऑफ ऑनर के  रूप में  चेयरमैन शाबान अली मौलाना ,फैयाज अहमद मिस्बाही सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मुशायरे की शुरुआत करीमुल्लाह खान अशरफी ने कुरान शरीफ की तिलावत से की।

शायर आसिफ शाह, रेहान आलम, राज़दा खान, रेहाना खातून, अतीक़ुर्रहमान गुड्डू, शंकर लाल चौहान, कलीम आदि ने भी अपने अपने कलाम पढ़े।अंत में मुशायरे के संयोजक  एवं वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इरफान खान पठान  ने सभी अतिथियों, कवि एवं कवित्रियों तथा आए हुए सभी नगर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Loading