बाँसी-पत्रकार समाज के लिए आईना होता है;जय प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने की शिरकत,पत्रकारों को जल्द मिलेगा भवन

एम0एस0खान

सिद्धार्थनगर,29मार्च।इण्डो नेपाल पोस्ट

बांसी नगरपालिका परिषद स्थित एस के मैरिज हाल में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बांसी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं विचार संगोष्ठी तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (उ0 प्र0) जय प्रताप सिंह मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पत्रकार समाज के लिए आईना होता है। सामाजिक जागरूकता में मीडिया की भूमिका काफी अहम है। निष्पक्ष पत्रकारिता से समाज की दिशा और दशा दोनों बेहतर हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि बांसी में पत्रकारों के लिए नगर पालिका परिषद से जमीन की उपलब्धता होने पर जल्द ही भवन निर्माण का कार्य होगा। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डॉ सी एस त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामप्रवेश (आईएएस), पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चंद, संगठन मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी आदि ने भी संबोधित किया।

इस दौरान संगठन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में बेहतर शिक्षा व समाज सेवा में योगदान देने के लिए प्रधानाचार्या जया मिश्रा, मोहम्मद इद्रीश पटवारी समेत कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रितेश बाजपेई ने की। सभी लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव , तहसील बांसी इकाई अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ला , उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, महामंत्री उदयभान पाठक , वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय, कुलदीप कुमार, इरफ़ान बाक़र , मुस्तन शेरुल्लाह , कृष्ण कुमार मिश्र, संजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Loading